पद्मभूषण वाला चोरः प्लेसमेंट कंपनी के जरिए तलाशता था अपना शिकार | High Alert
ABP Ganga | 18 Mar 2021 07:34 PM (IST)
कभी आपने पद्मभूषण वाले चोर के बारे में सुना है या फिर कभी आपने सोचा हो कि चोरों को नौकरी देने वाली कोई प्लेसमेंट कंपनी भी हो सकती है. अगर नहीं सुना तो इस रिपोर्ट को देखिए. जिसमें नोएडा पुलिस के हाथ एक ऐसा ही शातिर चोर लगा है. जिसके पास ना केवल पद्मभषण था बल्कि वो प्लेसमेंट कंपनी के जरिए अपना शिकार तलाशता था.