IPS Prachi Singh पर अभी तक दर्ज नहीं हुई FIR, अब सीधे रक्षामंत्री से गुहार | ABP Ganga
ABP Ganga | 18 Mar 2021 07:24 PM (IST)
क्रशर व्यापारी को खुदकुशी के लिए उकसाने के मामले में महोबा के एसपी रहे मणिलाल पाटिदार की मनमानी से पुलिस महकमा फजीहत करा चुका है. एक बार फिर अपनी साख पर बट्टा लगाने का काम कर रहा है. इस बार विशाल सैनी नाम के युवक की खुदकुशी के पीछे, आईपीएस प्राची सिंह का नाम शामिल है. बावजूद इसके ना केस दर्ज किया जा रहा है और ना ही जांच हो रही है. जिसके बाद परेशान परिवार ने अब सीदे रक्षामंत्री से मदद की गुहार लगाई है.