Mukhtar के दर्द की कहानी...याद आएगी रोपड़ जेल की बिरयानी ! | High Alert
ABP Ganga | 07 Apr 2021 07:06 PM (IST)
हाई अलर्ट में दिखाएंगे आज उस डॉन की बेबसी और लाचारी, जिसने अपराध के दम पर वो इमारत खड़ी की थी. जिसे तोड़ पाना मुश्किल हो गया था, लेकिन फिर कुछ हुआ यूं कि अपने लिए महफूज समझने वाले प्रदेश में आने से ही माफिया मुख्तार कतराने लगा. कई चालें चलीं, कई तिगड़म फिट कीं, लेकिन आखिरकार मुख्तार अंसारी को पंजाब की रोपड़ जेल से वापस बांदा की जेल में वापस आना ही पड़ा. हम आपको दिखा रहे हैं, उसी मुख्तार अंसारी के टूटते हुए गुरूर की कहानी.