इन बिगड़ैलों को हथियार के साथ सेल्फी लेना पड़ा बहुत ज्यादा महंगा| Meerut|ABPGanga
ABP Ganga | 09 Dec 2020 09:13 PM (IST)
हाथ में हथियार हो तो, नौजवान कानून को खिलौना समझने लगते हैं. आजकल ये तस्वीरें आम हो गई है. ऐसे में ये जरूरी है कि इन नौजवानों को बताया जाए कि कानून से खेलने की कीमत कितनी ज्यादा इनकी चुकानी पड़ सकती है. ये तस्वीर मेरठ की है. जिसमें कुछ बिगड़ैल हाथ में हथियार लेकर नाचते-गाते और सेल्फी लेते दिखाई दे रहे हैं.