ठेका खुलते ही 'बोतले' खरीदने उमड़ी भीड़, भूल गए कि Corona अब भी है कातिल! | High Alert
ABP Ganga | 11 May 2021 08:04 PM (IST)
कोरोना पर लगाम लगाने के लिए एक बार फिर जब लॉकडाउन से उम्मीद बढ़ी, तो इस बार जरूरत के सामान की दुकानों को खोलने का टाइम भी फिक्स कर दिया गया, ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा वक्त के लिए घरों में रहें, लेकिन इसी बीच नए आदेशों ने सड़क पर फिर से बहार ला दी है. वजह बनी है शराब की दुकानों का खोला जाना, मतलब कि ठेका चालू आहे. कतार में बहार है.