जब खुला कत्ल राज तो रिश्ते हो गए तार-तार | Kaushambi | UP Police
ABP Ganga | 05 Jan 2021 09:00 PM (IST)
कुछ दिन पहले कौशांबी में जावेद नाम के एक शख्स का कत्ल हुआ था. पुलिस हत्यारों की तलाश में बाहर हाथ पांव मार रही थी लेकिन कातिल बेहद नजदीक थे. इतने नजदीक की जावेद के घर का भी कोई सदस्य उन्हें पहचान नहीं पा रहा था लेकिन जब उनके चेहरे बेनकाब हुए तो रिश्ते तार तार हो गए.