पति-पत्नी के झगड़े का दारोगा ने उठाया फायदा और बन बैठा हैवान | Shahjahanpur | ABP Ganga
ABP Ganga | 16 Jan 2021 08:25 PM (IST)
जिसके जिस्म पर खाकी वर्दी होती है, उसे लोग सम्मान और भरोसे की नजरों से देखते हैं, लेकिन शाहजहांपुर के एक थानाध्यक्ष की करतूतों ने खाकी के उस सम्मान और भरोसे को खराब करने का काम किया है. सीएम के आदेश पर आरोपी थानाध्यक्ष के खिलाफ बलात्कार का केस दर्ज किया गया है.