होटल नंबर 106 में दफन राज जब खुले, तो सभी सन्न रह गए | Lucknow | High Alert
ABP Ganga | 24 Mar 2021 08:31 PM (IST)
यूपी की राजधानी लखनऊ में एक ऐसी खौफनाक मोहब्बत की दास्तान सामने आई है. जिसने सबके होश उड़ाकर रख दिए हैं. इस दास्तान की शुरुआत प्यार से हुई, लेकिन खत्म हुई मर्डर पर और मरने से पहले एक फोन कॉल ने खोल दिए वो सारे राज, जो होटल के कमरा नंबर 106 में दफन थे. देखिए खौफनाक मोहब्बत, प्यार से शुरू, मर्डर पर खत्म.