Lucknow: दबंगों ने सरेआम की हत्या, लाठी-डंडों से अशफाक को पीटा| High Alert| ABPGanga
ABP Ganga | 01 Nov 2020 06:55 PM (IST)
कहने को तो नवाबों का शहर है लखनऊ. अदब पहचान है इसकी, लेकिन आजकल इस शहर पर कायम हैं गुंडों का राज. यहां बेखौफ हैं अपराधी जो खुलेआम दे रहे हैं कानून के रखवालों को चुनौती. ऐसी ही मामला सामने आया है शहर के पीजीआई इलाके में जहां फैलाई गई है खूनी दहशत.