Kannauj: जिसने जेब कतरे को पकड़वाया, सिपाही ने उसे ही पीट दिया| ABPGanga
ABP Ganga | 07 Dec 2020 12:07 PM (IST)
कन्नौज में एक सिपाही ने युवक को थप्पड़ों से पीटा. बताया जा रहा है कि सिपाही जिस युवक को पीट रहा है उसका दोष इतना था कि उसने एक जेबकतरे को रंगे हांथ पकड़ा था और पुलिस को सौंपा था. पुलिस ने जेब कतरे और युवक मौके पर दोनों को पीटा. फिलहाल आरोपी सिपाही को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है.