एक कत्ल, 10 विधवा...औलाद की चाहत का इतना बड़ा खामियाजा उठाना पड़ा | Bareilly | ABP Ganga
ABP Ganga | 23 Jan 2021 08:06 PM (IST)
औलाद की चाहत ऐसी होती है कि इंसान अपहरण और हत्या जैसी वारदातों को भी अंजाम दे डालता है, लेकिन बरेली के एक शख्स ने कुछ ऐसा किया, जिससे उसकी दिली इच्छा पूरी हो सके. उस शख्स ने एक दो नहीं, बल्कि 10 शादियां की. फिर भी उसके हाथ मायूसी ही लगी. फिर उसने एक वारिस चुना और उसका यही कदम उसकी जिंदगी के लिए भारी पड़ गया.