दहशत का दूसरा नाम है Geeta 'The Lady Don', नाम सुनते ही थर्रा उठता है Gorakhpur | ABP Ganga
ABP Ganga | 15 Jan 2021 11:04 PM (IST)
फिल्मी पर्दे पर लेडी डॉन की कहानी तो सभी ने देखी है, लेकिन आज हम उसकी कहानी बता रहे हैं. जिसके नाम से ही गोरखपुर जिला थर्रा उठता है. इस लेडी डॉन का नाम है गीता. जिसकी दहशत का आलम ये है कि लोग उसके नाम को सुनकर ही अपने फैसले बदल लेते हैं.