गोंडाः नरकंकाल का रहस्य क्या ?. | High Alert | ABP Ganga
ABP Ganga | 10 Nov 2020 10:13 PM (IST)
कंकाल जो शब्द ही डराने के लिए काफी होता है, जरा सोचिए अगर ये कंकाल आपके सामने आ जाए, वो भी घने जंगलों में तो आपकी हालत क्या होगी. लाजिमी है डर और खौफ चेहरे पर होगा औऱ यही हुआ गोंडा में. जहां पुलिस को पेड़ से लटकता मिला है एक नरकंकाल, जब पहचान की गई तो कपड़ों को आधार बनाया गया और पता चला कि जितेंद्र नाम का ये शख्स था. जिसके कंकाल के जरिए छोड़े गए हैं बर्बरता के निशान. अब सबसे बड़ा सवाल है कि क्या है इस नरकंकाल का रहस्य.