अब बुलडोजर ने बजाई Baddo की बैंड !... करोड़ों की कोठी की कर दी ऐसी हालत | ABP Ganga
ABP Ganga | 21 Jan 2021 08:52 PM (IST)
बदन सिंह उर्फ बद्दो एक ऐसा नाम, जिसकी दहशत के चर्चे पूरे पश्चिमी यूपी में सुने जाते थे. किसी फिल्म के विलेन की तरह दिखने वाला बदन सिंह की जिंदगी की कहानी भी उतनी ही फिल्मी रही है. करीब 20 महीने से फरार बदन सिंह उर्फ बद्दो के खिलाफ अब प्रशासन ने कार्रवाई का मुंह खोल दिया है.