आवास सरकार के, बेच रहे जालसाज, मूर्ख बन गई पब्लिक ! | Gonda| High Alert| ABPGanga
ABP Ganga | 18 Dec 2020 08:33 PM (IST)
आज हर किसी को रहने के लिए घर चाहिए. ऐसे में अगर कोई सरकारी आवास दिलाने का दावा करे, तो भरोसा करना इतना मुश्किल भी नहीं होता. कुछ ऐसे ही जरूरतमंदों के भरोसे को हथियार बना कर एक ठग ने उन्हें ऐसा ठगा कि उनकी जमापूंजि और आसरा दोनों ही छिन गए. जालसाजी का ये चैंकाने वाला बड़ा मामला यूपी के गोंडा जिले से सामने आया है.