खेत में भैंस जाने के विवाद ने ले ली एक शख्स की जान| Sonbhadra|ABPGanga
ABP Ganga | 02 Dec 2020 08:17 PM (IST)
भैंस चराने का मामूली सा विवाद क्या किसी की जान पर भारी पड़ सकता है. सोनभद्र में दो पक्षों में ऐसे लाठी-डंडे चले कि, एक अधेड़ को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. जबकि, मारपीट में कई लोग घायल भी हो गए. अब पुलिस हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश में जुट गई है.