बाहुबलियों के बाद आया Don Abu Salem का नंबर, अवैध संपत्तियों की लिस्ट तैयार| High Alert| ABPGanga
ABP Ganga | 06 Nov 2020 08:03 PM (IST)
एक तरफ यूपी में बाहुबलियों की अकड़ मिट्टी में मिलाई जा रही है, तो दूसरी तरफ डॉन की बारी भी आ ही गई. हम बात कर रहे हैं उस नाम की जो खौफ के तौर पर जाना जाता था और अब तैयार हो रही है उस डॉन की अवैध सल्तनत की लिस्ट. बारी आई है डॉन अबू सलेम की.