कब सिखाया जाएगा बुलंदशहर के बेलगाम दरिंदों को सबक ? | High Alert
ABP Ganga | 20 Nov 2020 08:31 PM (IST)
बुलंदशहर आज इस शहर का नाम जुंबा पर आते ही दिल सहम सा जाता है. वजह है शहर में घूमते दरिंदों की फौज जिसका शिकार हो रही हैं सिर्फ बेटियां. बेटियां जो चीख-चीख कर खाकी के रखवालों से सुरक्षा कि गुहार लगा रही हैं. इसलिए बेहद जरूरी है कि बुलंदशहर के बेलगाम दरिंदों को फौरन सबक सिखाया जाए.