ABP संवाददाता Sulabh Shrivastava की मौत पर सवाल, पुलिस से लगाई थी सुरक्षा की गुहार। High Alert Full Show
ABP Ganga | 14 Jun 2021 08:25 PM (IST)
Pratapgarh के पत्रकार की मौत के बाद अब कई सवाल उठने लगे हैं। दो दिन पहले ABP संवाददाता सुलभ श्रीवास्तव ने पुलिस को पत्र लिखकर अपनी जान को खतरा बताया था। लेकिन फिर भी उन्हें कोई सुरक्षा नहीं दी गई। अब सवाल उठ रहे हैं कि ये एक हादसा है या हत्या ?