लकड़ी के तस्कर दे रहे हैं खुली चुनौती ! तस्करों को है किसकी शह ? | Wood Smuggling
ABP News Bureau | 03 Nov 2022 12:01 AM (IST)
एक तरफ है दिल्ली जहां पंजाब से आ रहे पराली के धुएं ने लोगों का दम घोंटना शुरू कर दिया है और दूसरी तरफ है मध्य प्रदेश जहां साफ हवा देने वाले जंगलों को धड़ल्ले से काटा जा रहा है । इन दोनों ही स्थितियों के लिए जिम्मेदार वहां की सरकारें हैं ।