क्या LAC से पीछे हटने के बाद फिर कोई नया खेल खेलेगा चीन? | Ghanti Bajao
एबीपी न्यूज़ | 11 Feb 2021 11:27 PM (IST)
9 महीने तक चीन LAC पर अपना अड़ियल रुख दिखाने के बाद आखिरकार पीछे हटने को तैयार हो गया है. उसके टैंक अब LAC से हटने भी शुरू हो गए हैं, लेकिन धोखेबाज चीन ने हमेशा इसी तरह दोस्ती और शांति का ढोंग कर भारत के भरोसे का खून किया है.