Sidhu Moose Wala की मौत के बाद क्या हो रही है हमदर्दी की सियासत ? | Ghanti Bajao
ABP News Bureau | 03 Jun 2022 11:01 PM (IST)
पहला पंजाब में गिरती कानून व्यवस्था की तस्वीर और दूसरा किसी की मौत पर भी सियासत से बाज ना आने वाली राजनीति. बात सिद्दू मूसेवाला की हत्या की भी होगी. अभी तक इस मामले के असल गुनहगारों के नहीं पकड़े जाने की भी होगी और सिद्दू मूसेवाला के आसरे सियासी फायदा लेने में जुटे नेताओं की भी होगी. सोचिए एक तरफ दिनदहाड़े किसी को गोलियों से भून दिया जाता है. लॉ एंड ऑर्डर सरेंडर करता नजर आता है. वहीं ऐसे मौकों पर भी बेशर्म राजनीति शुरु हो जाती है.