क्या WHO के सामने कोरोना का 'राज' सामने आने देगा चीन?
एबीपी न्यूज़ | 15 Jan 2021 01:00 AM (IST)
जिस वुहान से कोरोना दुनियाभर में फैला उस वुहान की दहलीज पर WHO की टीम पहुंच चुकी है. अब चीन की कोरोना वाली साजिश से पर्दा हटने वाला है... लेकिन क्या ये इतना आसान होगा? क्या WHO के अधिकारियों के साथ चीन जैसा चालाक और धूर्त देश पारदर्शिता बरतेगा?