PFI Ban के बाद भी क्यों नहीं थमा जहर ? कौन बो रहा है नफरत का बीज ? | Ghanti Bajao
ABP News Bureau | 11 Oct 2022 11:35 PM (IST)
अपने देश के सामाजिक ताने बाने को नुकसान हो रहा है. हमारे अपनों के दिलों में दरार पैदा हो रही है. भय का माहौल बन रहा है. पिछले दिनों में आपने कई ऐसी घटनाएं देखी होंगी जब नफरती नारे लगाए गए. सिर तन से जुदा जैसे हिंसात्मक नारे लगाए गए. सवाल ये आखिर कौन है जो देश के अमन चैन के दुश्मन है. कौन हैं जिन्हें देश की तरक्की नहीं भाती. आप हमारी आज घंटी बजाओ की रिपोर्ट देखकर दंग रह जाएंगे कि इन जहरीले नारों का कनेक्शन पाकिस्तान से जुड़ रहा है. ऐसे नफरती नारों से ही देश में उदयपुर और अमरावती जैसे कांड हुए थे। अब एक बार फिर देश में वही जहरीले नारें गूंज उठे हैँ