राम-रहीम पर किसकी मेहरबानी? । Ghanti Bajao
ABP News Bureau | 28 Oct 2022 11:00 PM (IST)
आज हमारा सवाल है कि आखिर ऐसा क्यों होता है कि जब जब कोई चुनाव आता है तो बलात्कार और हत्या का दोषी राम रहीम जेल से बाहर आ जाता है ।क्या वजह है कि पैरोल पर छूटा राम रहीम बाहर आकर जो चाहता है वो करता है और उसे रोकने-टोकने वाला कोई नहीं । हरियाणा सरकार कहती है ये कानून का मामला है पर कानून बनाने वाले और जरूरत के मुताबिक उसे बदलने वाले कौन हैं ये सब जानते हैं । राम रहीम खुद को जिस डेरा सच्चा सौदा का रहनुमा मानता है उसके लाखों अनुयायी हैं, इन दिनों जेल से छूटा राम रहीम इन अनुयायियों के साथ ऑनलाइन सत्संग कर रहा है । इस सत्संग में क्या हो रहा है देखिए हमारी आज ये रिपोर्ट और कानून का मजाक बनाने वाले सिस्टम की घंटी जरूर बजाइए - नंबर आपके सामने है 8422840000