घोटालों का जाल ! फंस गयी शिंदे सरकार ? Eknath Shinde | Maharashtra News
ABP News Bureau | 28 Dec 2022 11:50 PM (IST)
महाराष्ट्र में शिंदे सरकार गंभीर घोटालों के आरोप में घिरी है. जब उद्दध ठाकरे सीएम थे तब अभी की शिंदे सरकार के गठन के लिए कैसे कैसे खिचड़ी पकी थी. बड़ी बड़ी आदर्श की बातें कही गई थीं लेकिन एकनाथ शिंदे को अभी कुछ ही महीने हुए हैं सीएम बने और दनादन घपले के आरोप लगने लगे हैं.