अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA अंतरिक्ष में एक अदभुत, एक अकल्पनीय मिशन को देगी अंजाम
ABP News Bureau | 24 Sep 2022 11:49 PM (IST)
अंतरिक्ष में एक महा प्रयोग होनेवाला है- अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA अंतरिक्ष में एक अदभुत, एक अकल्पनीय मिशन को अंजाम देने वाला है- इस मिशन का मकसद धरती को एक बड़ी तबाही से बचाना है- पूरी मानव जाति को बचाना है- आखिर NASA का ये महा मिशन क्या है- ये मिशन हमारे क्यों हमारे लिए अहम है- ये जानना के लिए हमारे साथ बने रहिए - और देखिए महाविनाश को रोकने के लिए अंतरिक्ष में क्यों हो रही है महाटक्कर ।