Uttar Pradesh में आवारा मवेशियों के आतंक से छुटकारा कब ? | Ghanti Bajao
ABP News Bureau | 17 Jan 2022 11:11 PM (IST)
उत्तरप्रदेश के अन्नदाता यानी किसान आवारा पशुओं से इस कदर त्रस्त हैं कि कई इलाकों में तो इसी आधार पर लोग वोट डालने तक का फैसला करने की बात कह रहे हैं. आज यूपी में आलम ये है कि आवारा पशु खेत के खेत चर जा रहे हैं और किसान लहलहाती फसल को बरबाद होते देखने के अलावा कुछ नही कर पा रहा. उसकी साल भर की मेहनत घंटों में तबाह हो जा रही है और पूरा परिवार दो वक्त की रोटी तक के लिए तरस जा रहा है.