Special Report: कोरोना से समाज में फिर लौटा 'छूआछूत' !
ABP News Bureau | 02 May 2020 12:21 AM (IST)
लॉकडाउन इसलिए बढ़ाना पड़ रहा है क्योंकि कोरोना पर अभी काबू नहीं पाया गया है। इसी से जुड़ा है, आज का मुद्दा - 'समाज निकाला' के डर से क्या देश में छिप रहे हैं कोरोना के मरीज ? आखिर क्या कारण है कि कुछ लोग कोरोना के लक्षण होने पर भी समाज में बदनामी के डर से तुरंत मेडिकल जांच के लिए सामने नहीं आते ? वजह पता चली-कि जाति नहीं अब कोरोना के नाम पर सामाजिक छुआछूत का खेल कई जगह होने लगा है।