शरीर का पुर्जा-पुर्जा हिलाती सड़क देने वाली सरकार की घंटी बजाओ
ABP News Bureau | 10 Mar 2020 02:16 PM (IST)
आज का मुद्दा है- आम आदमी के शरीर का पुर्जा पुर्जा हिलाती सड़क देने वालों की घंटी बजाओ. क्यों जरूरी है,आपका घंटी बजाना इन तस्वीरों से समझिए. ये सड़क दिल्ली के पास गुरुग्राम के एक फ्लाईओवर की है. जो फ्लाईओवर 14 करोड़ रुपए का बनता है. उसकी छह महीने में क्या हालत हुई आप देखिए. पटौदी-रेवाड़ी हाईवे पर सितंबर 2019 में शुरु हुए करोड़ों के हाइवे का एक हिस्सा नीचे गिर जाता है. गनीमत ये रही कि उस वक्त हाइवे से कोई गाड़ी नहीं गुजर रही थी. देश के हर राज्य, हर जिले का आदमी खराब सड़कों के कारण रोज कहीं ना कहीं परेशान होता है. पैसा, वक्त, गाड़ी तीनों का नुकसान उठाता है. ऐसी ही एक सड़क से जब मशहूर गायक शब्बीर कुमार बिहार के भागलपुर पहुंचे तो हाथ जोड़ लिया सरकार के...और कहने लगे...जिंदगी हर कदम एक नई जंग है. तो आज की रिपोर्ट देखिए और घंटी बजाते हुए सरकारों से पूछिए...शरीर का पुर्जा पुर्जा हिला देने वाली सड़क क्यों देते हैं सरकार ?