कोरोना पर भारी नेताओं की भीड़ वाली महामारी ! | घंटी बजाओ | 14.01.2022
ABP News Bureau | 15 Jan 2022 01:41 AM (IST)
कोरोना पर भारी नेताओं की भीड़ वाली महामारी की तस्वीर. समाजवादी पार्टी ने बीजेपी के बागियों के स्वागत में कोरोना के तमाम नियमों की धज्जियां तो उड़ाई ही, एक तरह से चुनाव आयोग को खुली चुनौती दी गई. चाहे चुनावी रैलिया, जनसभाएं रोकने का आदेश हो, नेता जी को क्या फर्क पड़ता है. उनके लिए कुर्सी की कबड्डी में सिर्फ जीतना मायने रखता है. आप जब लखनऊ में हुए समाजवादी पार्टी के इस कार्यक्रम की तस्वीरें देखेंगे तो दंग रह जाएंगे.