Iran में हिजाब के खिलाफ बवाल, भारत में कब उतरेगा कट्टरपंथियों का नकाब ? | Ghanti Bajao
ABP News Bureau | 20 Sep 2022 11:47 PM (IST)
आपको याद होगा अभी कुछ ही समय पहले कर्नाटक में स्कूल में हिजाब पहनने की जिद पर कितना हंगामा हुआ । उस वक्त मुस्लिम नेताओं और धर्मगुरुओं का एक बड़ा तबका हिजाब की हिमायत करता नजर आया । ऐसे ही लोगों को जवाब दिया है ईरान की बहादुर बेटियों ने । हिजाब न पहनने के कारण एक लड़की की मौत के बाद ईरान की महिलाएं सड़कों पर उतर आयी हैं और वहां की सरकार को चुनौती दे रही हैं । सवाल है कि जब एक मुस्लिम देश में हिजाब के खिलाफ इतनी जोरदार आवाज उठ सकती है तो फिर हिंदुस्तान में हिजाब का समर्थन क्यों होता है ?