Operation Newton: गलत मकसद से चुनाव लड़ने वाले हुए बेनकाब | Election 2022
ABP News Bureau | 21 Feb 2022 11:51 PM (IST)
वोट की ताकत से कोई महंगाई से मुक्ति की उम्मीद पाले बैठा है, कोई नौकरी का सपना संजो रहा है, लेकिन वोट के ये सौदागर उन लाखों आशाओं...और करोड़ों उम्मीदों के दुश्मन है. लोकतंत्र के ऐसे ही गुनहगारो का पर्दाफाश हुआ है ABP न्यूज के ऑपरेशन न्यूटन में.