रोजगार के नाम पर भारत के भविष्य को अंधेरे में रखने वालों की पोल खोलती रिपोर्ट
ABP News Bureau | 20 Feb 2023 11:48 PM (IST)
आज घंटी बजाओ में बात उन युवाओं की होगी जिनके वोट की दरकार तो हर किसी को है लेकिन उनका घर कैसे चले. उनके पेट की भूख कैसे मिले इसकी किसी को चिंता नहीं तभी तो बेरोजगारों की बात चुनावी रैलियों तक ही सिमट कर रह जाती है. मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार बेरोजगारी दूर करने के तमाम दावे करती है लेकिन हकीकत क्या है इसका अंदाजा आप इस बात से लगाएं कि पटवारी की नौकरी के लिए जिन लोगों ने एप्लाई किया है उनमें 85000 बीटेक या बीई की डिग्री वाले हैं, 1 लाख से ज्यादा एमबीए की डिग्रीधारक हैं, 2 लाख से ज्यादा पोस्ट ग्रैजुएट और करीब 1000 पीएचडी होल्डर हैं. सोचिए सरकारों के निकम्मेपन ने हमारी युवा पीढ़ी का क्या हाल कर दिया है. आज आपको मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के खिलाफ 8422840000 पर घंटी बजानी है ताकि बेरोजगारों के प्रति आंखें मूंदे बैठी सरकार उनके लिए कुछ करे