वोट के लिए कोरोना के सुपर स्प्रेडर बनने वालों की घंटी बजाओ | 21.01.2022
ABP News Bureau | 22 Jan 2022 01:11 AM (IST)
कोरोना महामारी से आज भी देश में कईयों की जान जा रही है लेकिन नेताजी को इससे क्या मतलब. उन्हें तो लाव लश्कर के साथ प्रचार करना है, वोट मांगना है ताकि कुर्सी की कबड्डी में आगे निकल सकें. सत्ता की सीढियां चढ सकें. चुनाव आयोग के निर्देश के बावजूद अभी नेता डोर टू डोर कैंपेन में लोगों का हुजुम लेकर चल रहे हैं. सोचिए कल के बाद जब रैलियों पर चुनाव आयोग की रोक खत्म हो जाएगी तो क्या होगा ? क्या इन चुनावी राज्यों में कोरोना विस्फोट होने वाला है ? क्या चुनाव आयोग को ये रोक आगे भी जारी नहीं रखनी चाहिए ? वोट के लिए कोरोना के सुपर स्प्रेडर बनने वालों की घंटी बजाईए.