अतिक्रमण पर जब चला बुलडोजर तो नेताओं को क्यों हुई जलन ? । Kashmir
ABP News Bureau | 08 Feb 2023 11:13 PM (IST)
आज घंटी बजाओ में बात होगी जम्मू कश्मीर के उन नेताओं की जो अपनी तिजोरी भरने के लिए कानून को ठेंगा दिखाते रहे और अब जब उन पर नकेल कसी जा रही है तो जम्मू कश्मीर को कभी अफगानिस्तान बता दे रहे हैं तो कभी फिलिस्तीन. मतलब अपने फायदे के लिए इस सियासी जमात को देश की छवि खराब करने में भी परहेज नहीं. जब से जम्मू कश्मीर मे जमीन से अवैध कब्जा हटाने के लिए बुलडोजर चलना शुरु हुआ है ऐसा लग रहा है इन लालची नेताओं के सीने पर बुलडोजर चल गया हो. सवाल ये है क्या जमीन से अवैध कब्जा हटाना गलत है. अगर कोई रसूखदार है तो क्या उसे जमीन कब्जाने का लाइसेंस मिल जाता है. आप घंटी बजाओ की ग्राउंड जीरो से पड़ताल देखिए ताकि ऐसे नकाबपोश बेपरदा हो जाएं जो अपने गैरकानूनी कृत्यों पर कानून के चाबुक को सीधे जम्मू कश्मीर और संविधान पर ही हमला बताने लग जाते हैं.