Jahangirpuri@47: पहला साम्प्रदायिक दंगा..आखिरी होगा! जानिए कैसे देश के लिए मिसाल बना?
ABP News Bureau | 24 Apr 2022 10:54 PM (IST)
47 साल पहले बसा जहांगीरपुरी देश के लिए भाईचारे की मिसाल रहा है और आज जहांगीरपुरी के बड़े, बच्चे, महिला, बुजुर्ग सबने मिलकर वहां तिरंगा यात्रा भी निकाली. जहांगीरपुरी पूरे देश से कह रहा है कि हम सालों से एक हैं, और आगे भी रहेंगे.1975 में कैसे बना था जहांगीरपुरी और क्या है कहानी यहां मजहबी एकता की मिसाल बने लोगों की... देखिए ये खास रिपोर्ट 'जहांगीर ऐट 47'.