अमेरिका और इजरायल को उकसाने के लिए ईरान ने जारी किया वीडियो
एबीपी न्यूज़ | 09 Jan 2021 01:06 AM (IST)
अमेरिका और इजरायल को उकसाने के लिए ईरान ने एक वीडियो जारी किया है. ईरान ने इस वीडियो में अपने हथियारों की सुंरग दिखाई है.
किम जोंग का जन्मदिन 8 तारीख को आता है. पहले किम जोंग के परिवार ने जानकारी छिपाकर रखी. फिर किम जोंग ने राष्ट्रपति बनने के बाद भी ये जानकारी साझा नहीं की. चीन दौरे पर गलती से ये जानकारी निकल आई. लेकिन इसके बाद भी उत्तर कोरिया में इस दिन कोई बड़ा सार्वजनिक समारोह नहीं होता. आखिर क्यों?
किम जोंग का जन्मदिन 8 तारीख को आता है. पहले किम जोंग के परिवार ने जानकारी छिपाकर रखी. फिर किम जोंग ने राष्ट्रपति बनने के बाद भी ये जानकारी साझा नहीं की. चीन दौरे पर गलती से ये जानकारी निकल आई. लेकिन इसके बाद भी उत्तर कोरिया में इस दिन कोई बड़ा सार्वजनिक समारोह नहीं होता. आखिर क्यों?