भारत का सबसे बड़ा दुश्मन दाऊद पकड़ा गया । exclusive
ABP News Bureau | 11 Jan 2023 11:43 PM (IST)
देश का दुश्मन दाऊद कहां है, क्या वो पकड़ा गया, क्या जांच एजेंसिंया दाऊद को भारत लाने वाली हैं, इन सारे सवालों का जवाब आपको आज एबीपी न्यूज पर मिलने वाला है । मोस्टवांटेड दाऊद इब्राहिम को लेकर एबीपी न्यूज की खबर पर मुहर लग गई है... जांच एजेंसी NIA ने स्पेशल कोर्ट में जो रिपोर्ट सौंपी है उसके मुताबिक दाऊद पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची के पॉश इलाके क्लिफ्टन में रहता है.. NIA ने दाऊद के दो पते बताए हैं... एबीपी न्यूज ने पहले भी दाऊद के कराची में रहने के सबूत पेश किए थे... कराची में दाऊद और उसके गुर्गों के बिल देखिए