यूपी में वोट के लिए किए वादों का क्या हुआ? BJP और SP सरकार का रिपोर्ट कार्ड | घंटी बजाओ | 18.02.2022
ABP News Bureau | 18 Feb 2022 11:27 PM (IST)
कल घंटी बजाओ में आपने देखा था पंजाब की कांग्रेस सरकार ने क्या घोषणा पत्र के वादों को अमली जामा पहनाया. आज बात होगी उत्तर प्रदेश की. उत्तर प्रदेश में दो बड़ी राजनीतिक पार्टियों में आमने सामने का मुकाबला है. बीजेपी और समाजवादी पार्टी के बीच. दोनों ही पार्टियां बड़ी बड़ी बातें कर रही हैं और एक दूसरे पर जनता से वादाखिलाफी के आरोप लगा रही हैं. सवाल ये चुनाव से पहले जनता से किए वादे किसने पूरे किए. आज घंटी बजाओ में हम आपको बीजेपी और समाजवादी पार्टी दोनों के घोषणा पत्र और सरकार में आने पर उसे लागू करने का इन पार्टियों का क्या है सच दिखाने जा रहे हैं.