खून में मिलावट करने वालों की घंटी बजाओ
एबीपी न्यूज़ | 17 Dec 2020 07:34 AM (IST)
आपने मिठाईयों में मिलावट की बातें तो सुनी होंगी लेकिन ग्वालियर से एक बेहद डराने वाली मिलावट की खबर आई है. यहां खाने के सामान में बल्कि खून में मिलावट हो रही है. कोरोना के इस मुश्किल दौर में कुछ लोग जान बचाने वाले प्लाज्मा में मिलावट कर रहे हैं.