चुनावी राज्यों में रैन बसेरों की पड़ताल, देहरादून की हालत जान आएगा तरस | घंटी बजाओ | 20.01.2022
ABP News Bureau | 21 Jan 2022 01:49 AM (IST)
देश में सर्दी का भयावह प्रकोप देखने को मिल रहा है. साल 2015 के बाद ऐसे दिन नजर आ रहे हैं, जब सुबह से शाम तक बादल छाए रहते हैं. इस कड़कती ठंड में कुछ लोग खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर हैं. इन लोगों के लिए क्या सरकारों के पास वक्त नहीं है कि इन्हें ठंड से बचाया जा सके.