विपक्ष में रह महंगाई-महंगाई चिल्लाने वाले अब चुप क्यों हैं? | घंटी बजाओ | 13.01.2022
ABP News Bureau | 14 Jan 2022 01:07 AM (IST)
ये जो चुनाव में मुफ्त वाले शिगूफे छोड़े जाते हैं, अगर वाकई सरकारों को हमारी चिंता है तो महंगाई पर क्यों नही लगाम लगाई जाती है ? लोगों को दम घोंटू महंगाई से मुक्ति दिलवा दीजिए. फ्री की चीजों की जरूरत कइयों को नहीं पड़ेगी. विपक्ष में रहकर महंगाई महंगाई चिल्लाने वाले सरकार में आते ही सन्नाटे में क्यों चले जाते है?