Delhi: BJP-AAP की लड़ाई में फंसे शिक्षक, 5 महीने से नहीं मिली सैलरी | Ghanti Bajao
एबीपी न्यूज़ | 15 Jan 2021 01:09 AM (IST)
16 जनवरी से पूरे देश में कोरोना वैक्सीन लगाने का काम शुरू हो रहा है, ये अब तक का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान होगा. इसके लिए सरकारों को बड़ी संख्या में कर्मचारियों की जरूरत है. दिल्ली में इसके लिए सरकारी स्कूल के शिक्षकों की मदद लेने का फैसला लिया गया लेकिन करीब 4000 शिक्षकों ने वैक्सीन की ड्यूटी में शामिल होने से इंकार कर दिया है. क्योंकि उन्हें पिछले 5 महीने से सैलरी नहीं मिली. आखिर क्या वजह है कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों के हजारों शिक्षकों की सैलरी अटकी हुई और इसके लिए कौन जिम्मेदार है?
जिस वुहान से कोरोना दुनियाभर में फैला उस वुहान की दहलीज पर WHO की टीम पहुंच चुकी है. अब चीन की कोरोना वाली साजिश से पर्दा हटने वाला है... लेकिन क्या ये इतना आसान होगा? क्या WHO के अधिकारियों के साथ चीन जैसा चालाक और धूर्त देश पारदर्शिता बरतेगा?
जिस वुहान से कोरोना दुनियाभर में फैला उस वुहान की दहलीज पर WHO की टीम पहुंच चुकी है. अब चीन की कोरोना वाली साजिश से पर्दा हटने वाला है... लेकिन क्या ये इतना आसान होगा? क्या WHO के अधिकारियों के साथ चीन जैसा चालाक और धूर्त देश पारदर्शिता बरतेगा?