कोरोना के खतरे के बीच फैली कालाबाजारी की महामारी ! देखिए ये रिपोर्ट
ABP News Bureau | 13 Mar 2020 03:24 PM (IST)
कोरोना के कारण हमारे देश में अब 74 मरीज सामने आ चुके हैं. कोरोना का डर फैला तो इस डर को कैश कराने के लिए भ्रष्टाचार का संक्रमण फैलना शुरु हो गया है. कोरोना के नाम पर देश में फैल रहा ये करप्शन कई शहरों में पांव पसार चुका है. जिसकी घंटी आपको बजानी बेहद जरूरी है. क्योंकि भ्रष्टाचार का वायरस मास्क की कालाबाजारी करके, नकली सेनेटाइजर बनाकर आपकी जेब और आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा रहा है.