अयोध्या के फैसले पर धर्म की राजनीति करने वालों की घंटी बजाओ
shubhamsc | 09 Nov 2019 11:24 PM (IST)
सर्व सम्मति यानी चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अगुआई वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ के हर न्यायाधीश की एक राय अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के फैसले में रही। इस रिपोर्ट को देखिए और अयोध्या के फैसले पर धर्म की राजनीति करने वालों की घंटी बजाओ