दिल्ली के नतीजे से पहले वोटिंग घोटाला ? लोकतंत्र में वोटर की आस्था से खिलवाड़ ? देखिए ये रिपोर्ट | Ghanti Bajao
ABP News Bureau | 10 Feb 2020 11:36 PM (IST)
जनता लोकतंत्र में भरोसा करके मतदान करती है. देश में आज तक कभी भी किसी चुनाव में ईवीएम से छेड़खानी करके चुनावी नतीजे बदलने के दावे सच नहीं साबित हुए. लेकिन हां जनता के मन में लोकतंत्र के विश्वास पर जरूर चोट की जाती है, ईवीएम पर सवाल उठाकर. इसीलिए दिल्ली चुनाव के नतीजों से पहले हमने वोटर के मन में राजनीतिक दलों की तरफ से पैदा की जा रही हर शंका का जवाब खोजा है. ध्यान से इस रिपोर्ट को देखिए और घंटी बजाकर अपनी राय का वीडियो संदेश भेजिए. अपनी राय हैशटैग घंटीबजाओ के साथ ट्वीट भी करिए. आपकी एक-एक बजाई हुई घंटी लोकतंत्र को मजबूत करेगी.