मंदिर से लेकर Railway Station, चौराहों पर बेशर्मी से थूकने वालों के खिलाफ Ghanti Bajao। Full Episode
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 15 Mar 2025 11:06 PM (IST)
आपके पसंदीदा शो घंटी बजाओ में आज हम ऐसे लोगों की घंटी बजाएंगे जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सबसे बड़ी मुहिम को एक मज़ाक बना दिया है।.. हम उन लोगों की घंटी बजाएंगे...जो स्वच्छ भारत अभियान का अपमान करते हैं।..ये अपमान खुलेआम हो रहा है...हर दिन- हर शहर में हो रहा है.. आपके और हमारे आसपास हो रहा है।आप रोज़ाना ऐसे लोगों को देखते होंगे...जो पान-तंबाकू-गुटखा खाकर सार्वजनिक जगहों पर थूकते रहते हैं...यहां वहां गंदगी फैलाते रहते हैं..।तो तैयार हो जाइये ऐसे लोगों की घंटी बजाने के लिये। ...और हां, ये भी जान लीजिये कि ये चैलेंज छोटा-मोटा नहीं है। ...आपको उन लोगों के खिलाफ़ घंटी बजानी है जिनके आचरण को बुद्धि के देवता गणेश, धन की देवी मां लक्ष्मी और बजरंग बली की तस्वीरें भी नहीं सुधार पाई हैं