मंहगे प्याज के लिए बाढ़, बारिश जिम्मेदार या सरकार? Ghanti Bajao
ABP News Bureau | 05 Dec 2019 11:30 PM (IST)
साल में 4 महीने क्यों बनता है जनता के लिए 'महंगाई दो प्याजा' ? प्याज महंगा और सेब जब सस्ता हो गया. जब डेढ़ लीटर पेट्रोल की कीमत में एक किलो प्याज आने लगा ? तब हमने रिसर्च की, पाया कि 2013 से हर दूसरे साल प्याज सितंबर से दिसंबर यानी दशहरे से क्रिसमस के बीच महंगाई के आंसू रुलाने लगता है. सवाल यही है कि जो प्याज किसान जुलाई में फेंकने को मजबूर होता है, उसी प्याज के दाम सितंबर के बाद से दिसंबर तक आसमान पर कैसे पहुंच गए ? प्रकृति जिम्मेदार है ? बाढ़ बारिश का खेल है ? या फिर सरकार कीमत कंट्रोल करने में फेल है ?