Covid-19 के संक्रमण के बीच बढ़ रही है लापरवाही वाली 'महामारी' | घंटी बजाओ
एबीपी न्यूज़ | 06 Apr 2021 08:21 PM (IST)
महाराष्ट्र के बाद दिल्ली कोरोना का नया हॉट स्पॉट बन रहा है. एक दिन में सबसे ज्यादा केस मिलने के मामले में दिल्ली टॉप 10 शहरों में आ चुका है. इसीलिए आज से दिल्ली में नाइट कर्फ्यू का एलान कर दिया गया है. अब 30 अप्रैल तक रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक दिल्ली में कर्फ्यू लगेगा. हालांकि इस दौरान ट्रैफिक मूवमेंट पर किसी तरह की रोक नहीं होगी लेकिन बेवजह बाहर निकलने वालों पर सख्ती की जाएगी. सरकार को ये फैसला इसलिए करना पड़ा क्योंकि लोग अपनी जिम्मेदारी समझ नहीं रहे हैं. इसीलिए लापरवाही की महामारी के खिलाफ घंटी बजाना जरूरी है